.

आँवक कप क्रिकेट::आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारी

मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : ब्लॉक मुहम्मदपुर के आँवक गांव में चल रहे आँवक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम ने बाजी मारी । फाइनल मैच आजमगढ़ पब्लिक स्कूल और सोनवारा दिल्ली की टीम के बीच खेला गया । फाइनल मैच में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना पायी , जवाब में उतरी सोनवारा आजमगढ़ की टीम ने 8 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन पर सिमट गई आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की टीम के अनस सेठ ने 16 रन देकर चार विकेट लिए दीन ए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के मैनेजर मोहम्मद नोमान ने विजेता टीम को बधाई दी है विजेतां टीम को 40000 नगद व उपविजेता को 30,000 तथा ट्रॉफी दी गई। इसके साथ ही विजेता खिलाड़ियों को डिनर सेट दिया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि लालगंज लोकसभा सांसद के पति व प्रतिनिधि के रूप में राजेंद्र सोनकर ने कहा कि खेल के मैदान में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन सभी खिलाड़ियों ने आँवक में हिंदू व मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए जो आपसी सौहार्द बनाया यह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सांसद नीलम सोनकर के प्रयास से पर्यटन मंत्रालय द्वारा अवंतिकापुरी के लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट सुंदरीकरण के लिए पास हो गया है जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और कहाकि ग्राम पंचायत द्वारा यदि जमीन उपलब्ध करा दी जाए तो आवक में एक सुंदर खेल स्टेडियम बनाया जाएगा जिसके लिए प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खान ने कहा कि 2 दिन पूर्व लेखपाल द्वारा प्रस्ताव करा दिया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ़ पब्लिक लीग के चेयरमैन खलील फराहही ने कहा कि आजमगढ़ के खिलाड़ियों में जो जज्बा है कि यदि इन्हें अच्छी सुविधाएं दी जाए तो यह अंतर्राष्ट्रीय टीमों में सिलेक्ट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मार्च माह में आजमगढ़ का एपीएल मैच हुआ था। इस बार अक्टूबर माह में ए पी एल मैच होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज चौहान ,जाहिद खान, राम अवतार स्नेही ,खालिद, साजिद ,वसीम ,सुजीत, नागेंद्र पाठक आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment