.

जिला महिला अस्पताल में परिवार नियोजन की नई विधियों का शुभारम्भ हुआ

आजमगढ़ 15 फरवरी 2018 -- सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर द्वारा जिला महिला अस्पताल मे मिशन परिवार विकास योजनान्तर्गत परिवार नियोजन दो नई गर्भ निरोधन विधियों (छाया और अन्तरा) का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सोनकर ने बताया कि परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने हेतु अन्तरा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इन्जेक्शन तथा छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली का जिला महिला अस्पताल मे निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्तरा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इन्जेक्शन को लाभार्थी को डीप इन्ट्रामस्कूलर मे लगाया जाता है। यह इन्जेक्शन हर 3 माह मे एक बार लगाना होता है, तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये पूर्ण रुप से सुरक्षित है। इसी क्रम में छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली के बारे मे बताया कि यह बिना हार्मोन के सुरक्षित ली जाने वाली गोली है। यह किसी भी आयु की महिला इसका उपयोग कर सकती है, तथा यह गोली स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये भी पूर्ण रुप से सुरक्षित है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0 तिवारी ने बताया कि अन्तरा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इन्जेक्शन तथा छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली जल्द ही सभी पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 पर निःशुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिससे जनता को इसका शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि लाभार्थी को अन्तरा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इन्जेक्शन लगवाने पर प्रोत्साहन के रुप में 100 रु0 दिया जायेगा। इसी के साथ प्रेरक/आशा को भी प्रोत्साहन के रुप मे 100 रु0 दिया जायेगा यदि आशा अन्तरा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इन्जेक्शन के बारे मे लाभार्थी को बताकर केन्द्र पर लाती है तो इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डाॅ0 अमिता अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजय, डाॅ0 नीरज शर्मा, डाॅ0 विनय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सहित सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment