.

आतंकी मामले में गिरफ्तार आरिज उर्फ़ जुनैद के परिजन बोले 2008 से नहीं आया है घर


आजमगढ़ : बटला हाउस एनकाउंटर और दिल्ली समेत अन्य बम धमाकों में शामिल आरिज खान उर्फ जुनैद की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा भारत -नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी की खबर के बाद से आजमगढ़ पुलिस भी सक्रिय हो गई है। बिलरियागंज थाने की पुलिस टीम उसके पैतृक आवास नसीरपुर,फतेहपुर पहुंची जहां उसके बड़े पिता से पूछताछ कर घर के अन्य सदस्यों की लोकेशन और मोबाइल नंबर आदि जानकारी की पूछताछ की गयी। इस मौके पर उसके बड़े पिता डॉ फखरे आलम ने बताया कि आखिरी बार जुनैद अगस्त 2008 में आजमगढ़ आया था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। सवाल यह उठता है कि 2008 के बाद से जुनेद की ना तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और ना ही कोई पुलिस को सूचना दी गई फिलहाल जुनैद के गांव और शहर के कोट किला स्थित मकान पर सन्नाटा पसरा हुआ था, गाँव में पुलिस और मीडिया की आहट पा घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं इस पूरे मामले पर बटला हाउस एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बने संगठन राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष नूरुल हुदा का कहना था कि वह आतंकवाद का समर्थन नहीं करते लेकिन इस मामले में जांच होनी चाहिए क्योंकि उन्हें यह विश्वास है कि जुनैद को एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है । गौर तलब है की आरिज उर्फ़ जुनैद बटला हाउस एनकाउंटर के बाद से ही फरार चल रहा था और दिल्ली पुलिस और एनआईए ने उसके पर 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में उसके अलावा आजमगढ़ जनपद के कई युवक या तो जेल में हैं या अभी भी सुरक्षा एजेंसियों को उनकी तलाश है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment