.

महाशिवरात्रि :शिवालयो में उमड़ा आस्था का सैलाब,गूंजा हर-हर महादेव मंत्र


आजमगढ़ : महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर भोर से ही सभी शिवालयो में हर-हर महादेव मंत्र और कांवरियों के बोल बम नारे की गूंज रही। जिले भर के शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए थे। वैसे तो आजमगढ़ और आस-पास सभी स्थानों पर ; इस साल महाशिवरात्रि का पर्व दो दिन मनाया गया । जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया पर आज पर्व का जोर कुछ ज्यादा ही दिखा । आज सुबह से ही महाशिवरात्रि के मौके पर भक्त अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच गए थे । सुबह से लेकर दोपहर तक सभी शिवालयों में लम्बी -लम्बी कतारें लग गई थी । शिवालयों को जहाँ फूलों और विद्युत् झालरों से सजाया दिया गया था वहीँ सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों पर व्यापक इन्तेजाम किये गए थे। शहर के भंवरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें लग गयी थी |सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया था इसलिए सभी लोग आराम से दर्शन किये । यहां काफी संख्या में पुलिस फोर्स के अलावा संदिग्धों पर नजर रखने के लिए 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। शहर के भंवरनाथ मंदिर, दुर्वासा धाम, महराजगंज बाजार के समीप भैरोधाम, मेंहनगर थाना क्षेत्र के महामंडलेश्वर, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवा चंद्रभानपुर गांव में स्थित पातालपुरी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारों के साथ जलाभिषेक किया।  इन स्थानों पर महाशिवरात्रि के दिन मेला और रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment