आजमगढ़ 17 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए है कि स्वच्छ शौचालय की धनराशि ग्राम निधि के खाते मेें जाने के 24 घन्टे के अन्दर लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाय। उन्होने कहा कि यदि इस कार्य में विलम्ब पाया जाय तो सम्बन्धित प्रधान एवं सेक्रेेटरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर उन्होने एमआईएस फीडिंग एवं जीयो टैगिंग में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ रूख रखते हुए सम्बन्धित एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दो दिन के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष एमआईएस फीडिंग एवं जीओ टैगिंक कार्य को पूर्ण कर ले अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि पूर्व में ही यह निर्देश दिए गये थे कि 15 फरवरी तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाय। लेकिन विकास खण्ड पल्हनी में सबसे कम प्रगति पाये जाने पर एडीओ पंचायत को कड़ी डाट पिलायी। जिलाधिकारी के कड़े रूख को देख कर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। जिलाधिकारी ने मेंहनगर में 80 प्रतिशत तथा रानी की सराय में 82 प्रतिशत की प्रगति पायी तथा शेष विकास खण्डों में 50 से 55 प्रतिशत की उपलब्धि पाये जाने पर बेहद नाराजगी प्रकट की। बिलरियागंज विकास खण्ड में पीएनबी द्वारा पैसा ट्रान्सफर न करने की जानकारी पाते ही जिलाधिकारी ने एलडीएम से वार्ता की तथा कहा कि शीघ्र ही धनराशि ट्रान्सफर हो जानी चाहिए। श्री सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वे रविवार को विकास खण्ड तहतबरपुर के गांवों का निरीक्षण कर यह रिपोर्ट प्रेषित करे कि जिन गांवों में लाभार्थी के खाते में अभी तक धनराशि नही पहुॅची है उनकी सूची उपलब्ध कराये तथा सम्बन्धित प्रधान/सक्रेरेटरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment