आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक टकरा जाने से चालक की मौत हो गई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंधौरी ग्राम निवासी 40 वर्षीय लालजीत यादव पुत्र स्व. जगधारी परिवार की आजीविका चलाने के लिए दिल्ली में रहकर ट्रक चलाता था। पांच दिन पूर्व वह दिल्ली से अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार को लालजीत बाइक से शहर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कठरवा गांव स्थित अपनी ससुराल आया था। रात करीब दस बजे ससुराल में भोजन करने के बाद वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। हाफिजपुर कोल्ड स्टोरेज के पास उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के घर व ससुराल में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment