.

कोयलसा : कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ प्रधानों ने बनाई रणनीत

बूढ़नपुर/आजमगढ़। विकास खंड कोयलसा में प्रधान संघ की भरस्टाचार के खिलाफ बैठक आयोजित की गयी। जिसके मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान संघ के प्रदेश सचिव राजेश सिहं ग्राम प्रधानों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिसमें प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने ब्लाक के अधिकारियों द्वारा प्रधानों के साथ उत्पीड़न के बारे में बताया कि हम ग्राम प्रधानों से ब्लाक के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जांच के नाम पर धनउगाही की जाती है। आरोप लगाया कि आवास व शौचालय के निर्माण में कमीशन मांगा जाता है जिससे लाभार्थियों को मानक के अनुरूप आवास व शौचालय बनाने में परेशानी होती है जिसके चलते आवास व शौचालय आधे अधूरे रह जाते हैं। कमीशन न देने पर अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों को प्राथिमिकी दर्ज कराने व रिकवरी की धमकी दी जाती है। सरकारी मानक के हिसाब से काम करा पाना बड़ा ही मुश्किल है। सरकार द्वारा मनरेगा की मजदूरी 175 रूपया तय है लेकिन मजदूरों को 250 रूपया देकर काम करवाना पड़ता है। जिसके चलते मनरेगा से काम कराना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। प्रधान संघ के प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि आपके उत्पीड़न को मैं बखूबी समझ रहा हूं हमारा संघ चुप नहीं बैठेगा। प्रधान के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर हम सभी प्रदेश के प्रधानगण धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। साथ ही कार्यों का बहिष्कार करेंगे। मण्डल अध्यक्ष रामकुवर यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है जो भी अधिकारी कर्मचारी अड़ियल रवैया अपनायेगा उसे नौकरी से इस्तीफा देना पड़ेगा अन्यथा हमारे साथ भाईचारे के साथ कार्य करे। जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह ने कहा कि हमारी जिलास्तरीय कार्यकारिणी ब्लाकों में जाकर अपने संगठन को मजबूत कर रही है जिससे हम प्रधानगण सभी ब्लाकों में ताला जड़ कार्यों का बहिस्कार करेंगे। इस मौके पर धर्मेन्द, मो.जैद, अवधेश, विनोद, बलवन्त, विन्धाचल, बजरंगी,पप्पू, गुड्डू, सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment