.

.

.

.
.

देवगांव :होलिका जमीन विवाद में राजस्व टीम ने की पैमाइश,सर्वमान्य हल का प्रयास जारी

लालगंज/आजमगढ़: विकासखंड के रेतवां चंद्रभानपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर फूलपुर के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह अपनी राजस्व टीम लेकर पहुंचे तथा सीमांकन कराया गया। परंतु गुरूवार देर सायं तक विवादित जमीन का सर्वमान्य हल नहीं निकल सका। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के होलिका की विवादित जमीन की गुरुवार को पैमाइश कराने पहुंचे उप जिलाधिकारी फूलपुर अनिल सिंह एवं सी ओ लालगंज संतोष सिंह की उपस्थिति में बनी राजस्व टीम ने होलिका भूमि का सीमांकन किया। परन्तु रेतवां चन्द्रभानपुर के ग्रामीण मानने के लिए तैयार नही है। सीमांकन के बाद तहसील परिसर के पुलिस चौकी में अधिकारियों के साथ दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया गया। परंतु ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सीमांकन चारों सरहदों से मिलाकर किया जाए इसके बाद ही सीमांकन मान्य होगा। होलिका की भूमि का सीमांकन अभिलेखागार से प्राप्त भूचित्र के आधार पर किया गया। दोनों पक्षों से यह तय किया गया कि होलिका चिन्हांकित स्थान पर ही जलाई जाएगी। कहा गया कि 3 मार्च से पूर्व भूमिधर मोहम्मद मोअज्जम अली पुत्र मुमताज द्वारा कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। इसी के साथ प्रधान रेतवा चंद्रभानपुर आदि को यह निर्देशित किया गया कि वाद भूमि के संबंध में सक्षम न्यायालय का आदेश तथा निस्तारण प्रस्तुत कर देंगे । इस मौके पर तहसीलदार लालगंज कृष्णानंद तिवारी नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, राजस्व निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान दीपक पांडे, मोअज्जम, मोहम्मद जैद, अबू सोलह, ऋषि कांत राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment