लालगंज/आजमगढ़: तहसील लालगंज परिसर में शुक्रवार को दोनों बार एसोसिएशनों के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा फूलपुर तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता उप जिलाधिकारी फूलपुर के स्थानांतरण एवं लालगंज में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक स्तर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल पर रहे। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने लालगंज में मुंसिफ न्यायालय का निर्माण कराने में हो रही देरी पर आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर विंध्यवासिनी राय, धर्मेश पाठक, संतोष राय, हरि यादव, नागेंद्र सिंह, हामिद अली, जितेंद्र सिंह, लाल बहादुर यादव, राम सेवक यादव, समर बहादुर सिंह, देवेन्द्रनाथ पान्डे, देव जी आनंद, लल्ले मिश्रा, शीतला राय, विनीत मिश्रा, पंकज सोनकर, रामबाबू यादव, कपिल देव यादव, उग्रसेन राम, सुनील कुमार, फौजदार राम, अवनीश यादव, प्रदीप यादव, तेज बहादुर मौर्य, गोल्डी राय, सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment