आजमगढ़: जनपद के मुबारकपुर व आस पास के क्षेत्र के सभी ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा अपना व्यवसाय दो दिनों से पूरी तरह ठप्प रखे जाने से निजी व सरकारी निर्माण कार्य भी ठप्प पड़े हैं। मंगलवार को क्षेत्र के समस्त भट्ठा संचालकों ने कस्बे के अलीनगर स्थित भट्ठा संचालक मुहम्मद इस्लाम के आवास पर एक बैठक किया। बैठक में भट्ठा संचालक अमरपाल सिंह ने कहा कि एक तरफ कोयले की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और मजदूरी भी काफी बढ़ गयी है तो दूसरी ओर कुछ भट्ठा मालिक दाम गिराकर ईंटें बेच दे रहे हैं जिससे अन्य भट्ठा मालिक काफी परेशान हो गये है । यही नहीं बल्कि मुबारकपुर के अलावा दूसरे क्षेत्रों के भट्ठा संचालक भी अपने ईंटों के दामों में गिरावट कर कस्बे एंव आस पास के क्षेत्रों में ईंटों की आपूर्ति करने लगे हैं। उक्त भट्ठा संचालकों से भी ईंट की आपूर्ति न करने की अपील करते हुए सभी संचालकों को एक जुट होकर एक निर्धारित दाम पर ही कहीं भी आपूर्ति की जाने की अपील किया। भट्ठा संचालकों ने यह भी निर्णय किया कि जबतक ईंटों का मूल्य निर्धारित नहीं हो जाता उस समय तक आपूर्ति बंद रखी जाने का भी निर्णय लिया। और यह भी कहा कि आगामी गुरुवार को होने वाली बैठक में प्रति ट्राली कीमत निर्धारित की जायेगी। बैठक में अमरपाल सिंह,रमेश सिंह,मुकुंद सिंह, पट्टू सिंह,अजय सिंह,अनिल सिंह,शेख शमीम,अबू साद,कलीम,हाजी मुमताज,हरिशचन्द्र यादव,वशीम, मिस्टर,जय प्रकाश सिंह आदि भट्ठा मालिक मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment