.

बोर्ड परीक्षा : अधिकारियों को मिली अनियमितता, 03 परीक्षा केंद्र हुए निरस्त

आज़मगढ़ : मंगलवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में सुबह की पाली में हाईस्कूल में गणित की परीक्षा थी जबकि शाम को इंटर की गृहविज्ञान व वनस्पति विज्ञान की परीक्षा थी। जनपद में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर तीन सेंटरों को डिबार करने की कार्रवाई हुई। अब यह सेंटर आगामी वर्ष में सेंटर नहीं बन सकेंगे इस वर्ष यहाँ परीक्षा होगी। सुबह की पाली में डिबार होने वाले सेंटरों में माँ शारदा इंटर कालेज गहजी अहरौला में एडीएम वित्त वी के गुप्ता ने चेकिंग की। तय व्यवस्था में अलग अलग विद्यालयों से आये परीक्षार्थियों को मिश्रित व्यवस्था में बैठाना था लेकिन यहाँ अलग अलग बैठाया गया जिसके चलते इस केंद्र को डिबार किया गया। जबकि लच्छी देवी स्मारक इंटर कालेज फत्तनपुर रेंदा फूलपुर में एक सीट पर दो की बाजे तीन परीक्षार्थी मिले जिसपर कार्रवाई हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में रामबदन सिंह  अन्तर कॉलेज कोद्हरा मार्टीनगंज को डीआईओएस वीके शर्मा ने चेक किया यहाँ उत्तरपुस्तिका में सामान उत्तर लिखा मिला। इस केंद्र को भी डिबार किया गया। इसके अलावा सिद्धेश्वरी इंटर कालेज जेठहरी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्र निरीक्षक के हाथों पकड़ा गया। जिसमे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment