.

बोर्ड परीक्षा ::गणित का खौफ,42 हजार ने छोड़ा मैदान

आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के मद्देनजर कड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को हुई दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 42,690 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
प्रथम पाली में हाईस्कूल के गणित विषय में पंजीकृत कुल 118922 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 79498 उपस्थित रहे। यानी 39424 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। प्रारंभिक गणित में पंजीकृत कुल 485 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 291 उपस्थित थे। 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र में पंजीकृत कुल 18387 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 15344 उपस्थित थे। 3043 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र में पंजीकृत 418 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 389 उपस्थित थे। 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment