आजमगढ़: जनपद में बोर्ड परीक्षा शुरू हुए दो दिन में ही 10 मुन्नाभाई लोगों का नाम पुलिस डायरी में दर्ज हो चूका है। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहां गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते समय धराए दो मुन्ना भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं तरवां थाने में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहां ग्राम स्थित बनारसी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को आयोजित परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव ने वाराणसी जिला निवासी अरुण कुमार गौतम व गम्भीरपुर क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र यादव के खिलाफ परीक्षा अधिनियम व धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में तरवां थाना क्षेत्र के जमुआं ग्राम स्थित परम संत जमुना दास इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे आठ लोग पकड़े गए। इस मामले में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मुरली राम की तहरीर पर मुकामी थाने में सोनभद्र जिले के बीजपुर थानान्तर्गत लीलादेवा तथा उसी जिले के नूरपूर थानान्तर्गत कुसमहा ग्राम निवासी सुमित कुमार सहित आठ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment