आजमगढ़ :अतरौलिया थाने के ईश्वरपुर पवनी गांव में गुरुवार की सुबह खेत में गई नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का मामला दो पक्षों में संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षो में इस दौरान जम कर मारपीट हो गयी । इस संघर्ष में दोनों पक्षों से 3 घायल हो गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में एक युवक के साथ ही उसके परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है । गांव की 14 वर्षीया छात्रा नौवीं कक्षा में पढ़ती है। वह गुरुवार को सुबह लगभग नौ बजे खेत में गई थी। आरोप है कि खेत में पहले से ही घात लगाए गांव का एक युवक ही बैठा था। छात्रा के पहुंचते ही युवक छेड़खानी करने लगा। विरोध में छात्रा ने शोर मचाया तो उसके परिजन दौड़ पड़े और दूसरी तरफ से युवक के परिजन भी जुट गए। दोनों पक्ष लाठी-डंडे ले कर भिड़ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस बवाल में 35 वर्षीया शीला पत्नी सुरेश ,45 वर्षीय विमला पत्नी कृपाशंकर और शोभा पत्नी रामप्रसाद का सिर फट गया। तीनों को परिजनों ने कोयलसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। इस बीच सूचना मिलते ही अतरौलिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीन को हिरासत में ले लिया। अतरौलिया थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेदी ने बताया कि छेड़खानी और मारपीट करने के आरोप में ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी मोनू सोनकर पुत्र स्व.लालजी सोनकर तथा उसके परिवार के सोनू, श्यामप्रीत को मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment