.

जिलाधिकारी ने राजकीय देयों की वसूली में सुधार को तहसीलदारों को दी चेतावनी




आजमगढ़ 08 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में कर एवं करेत्तर तथा राजकीय देयकों की तहसीलवार वसूली माह जनवरी 2018 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कर- राजस्व में भू-राजस्व, स्टाम्प एवं पंजीकरण, राजस्व उत्पाद शुल्क (आबकारी), विक्री, वाणिज्य कर, वाहन कर/माल एवं यात्रीकर, विद्युत कर तथा शुल्क, मनोरंजन कर एवं बाजीकर की बिन्दूवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान विक्री, वाणिज्य कर की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 5.74 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 60.07 तथा विद्युत कर तथा शुल्क की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 92.09 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 73.38 है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश्ति किया कि वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करे नही तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
करेत्तर राजस्व में चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य, वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व एवं धातुकर्म, लोक निर्माण विभाग (सड़क-पुल), वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान (बाट माप) की समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 10.40 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रातिशत 107.12 तथा नगर विकास विभाग की वसूली माह की प्राप्ति प्रतिशत 72.91 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रातिशत 89.05 है जिस पर जिलाधिकारी ने वसूली लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे लक्ष्य के सापेक्ष पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय देयों की तहसीलवार वसूली में विद्युत देयों की वसूली, बैंक देयक की वसूली, स्टाम्प देय की वसूली, मोटर देय वसूली, वाणिज्य कर वसूली मदवार समीक्षा किया गया। जिसमें तहसील सगड़ी में मोटर देय तथा लालगंज में विद्युत देय, मेहनगर में मोटर देय तथा मार्टिनगंज में विद्युत देय, स्टाम्प देय तथा मोटर देय में खराब वसूली होने पर जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजकीय देयों की सभी मदवार ऋणात्मक वसूली में एक सप्ताह के अन्दर उसमें सुधार नही होता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, सहित समस्त उप जिलधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment