आजमगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा की मिलेनियम वोटर कार्यशाला रविवार को नगर स्थित नेहरू हाल में सम्पन्न हुयी । मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू ने की। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में मिलेनियम वोटर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फार्म भराया जायेगा। कार्यशाला में युवाओं को मतदाता फार्म भरने और वोटर बनाने की प्रक्रिया से परिचित कराया गया। आगे उन्होने कहाकि यहीं युवा मतदाता लोकतन्त्र को मजबूत करेगे। जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू ने कहाकि इस कार्यशाला में भाजयुमो जनपद इकाई के सेक्टर व मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। ये सभी कार्यकर्ता जनपद के सभी 3461 बूथों पर जाकर नये मतदाता को वोटर बनाने का काम करेंगे। हमारा प्रयास है कि जिले का कोई भी युवा अगर 18 वर्ष पूरा कर चुका है उसे भाजयुमों के कार्यकर्ता वोटर बनाये ताकि कोई भी युवा वंचित न रह जाय। इस कार्यक्रम का संचालन संतोष पाण्डेय ने किया। आईटी विभाग प्रमुख वरूण राय ने कहाकि इस अभियान में आईटी विभाग अपनी भूमिका में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। इस कार्यक्रम को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में आईटी विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस अवसर निखिल राय, चन्द्रपाल सिंह, रानू प्रताप सिंह, सद्दाम, अभिषेक यादव, हरिकेश विश्वकर्मा, धीरज सिंह, अभिषेक सिंह, शिवेन्द्र राय, कार्तिकेय सिंह, नितिन उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, अर्जुन पाण्डेय, नवनीत राय, प्रिंस राय, विकास मिश्रा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment