.

.

.

.
.

एटीएम कार्ड बदल उड़ाया 36 हजार,महिला ने एसपी से लगाई गुहार

आजमगढ़: धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर 36 हजार रूपया खाते से निकाले जाने की शिकायत लेकर रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम करखिया रूस्तम निवासिनी लीलावती गुप्ता पत्नी जगरोपन गुप्ता ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी।
एसपी को सौंपे गये प्रार्थना पत्र में पीड़िता लीलावती गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र के सिद्धीविनायक यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा में बचत खाता (खाता संख्या 5834020..... 470) संचालित है, जिसके एटीएम के जरिये पैसों की निकासी की जाती थी। इसी एटीएम निकासी के दौरान साइबर अपराधियों ने मेरा एटीएम बदल लिया और जिसके माध्यम से मेरे खाते में 36 हजार रूपया की निकासी कर दिया। उक्त निकासी की सूचना जिस मोबाइल पर होती थी वह बंद हो चुका हैं जिसके कारण हमें सूचना नहीं मिल सकी। जब मै पैसा निकालने के लिए एटीएम पर पहुंची तो वहां मालूम हुआ कि मेरे खाते से अपराधियों ने 36 हजार निकाल चुके हैं। पीड़िता ने एसपी से उक्त साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग किया। ए

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment