आजमगढ़ 30 जनवरी 2018 -- अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न दलों, संगठनों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 06 फरवरी से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2018 को समाप्त होगी। दिनांक 14 फरवरी 2018 को महाशिवरात्रि व दिनांक 01 मार्च 2018 को होलिका दहन एवं दिनांक 2 मार्च 2018 को होली का त्योहार मनाया जायेगा। दिनांक 25 मार्च 2018 को चैत्र रामनवमी का त्योहार एवं दिनांक 30 मार्च 2018 को गुड-फ्राइडे मनाया जायेगा। इस अवसर पर कुछ असामाजिक, अवांछनीय, शरारती व समाज विरोधी तत्व आसन्न त्योहारो एवं परीक्षा के समय असामाजिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास कर सकते है। जनपद मे शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त असामाजिक एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध निवारक कार्यवाही की त्वरित आवश्यक हो गयी है। इस हेतु अन्य उपचार सीधे उपलब्ध न होने की दशा में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत आदेश प्रसारित करने के पर्याप्त आधार है।
Blogger Comment
Facebook Comment