.

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत: बाइक सवार हुए घायल

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार के धक्के से अनियंत्रित हुई बाइक के चलते बाइक चालक व 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति दोनों घायल हो गए। जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया, जबकि बाइक सवार का इलाज चल रहा है। वहीं सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास शुक्रवार को दिन में पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर के निजी अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। बरदह थाना क्षेत्र के भीरा ग्राम निवासी 50 वर्षीय शंकर सरोज पुत्र निठुरी गुरुवार की देर शाम करीब 7 बजे स्थानीय बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था ।उसी दौरान घर से कुछ दूर पहले तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गई। इस दौरान अनियंत्रित बाइक के चालक तथा शंकर सरोज दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान देर रात शंकर सरोज ने दम तोड़ दिया।  

वहीं बाइक चालक सूरज (20) पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा गंभीरपुर का इलाज जौनपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में घायल सूरज हादसे के वक्त वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उपचाराधीन चंदन (21) पुत्र नंदलाल यादव स्थानीय जोर इनामी गांव का निवासी बताया गया है। दुर्घटना के वक्त घायल चंदन शहर निवासी एक चिकित्सक के यहां से दवा लेकर अपने घर लौट रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment