आज़मगढ़: निजामाबाद के वजीरमलपुर गांव निवासी डॉ मुकेश प्रताप यादव का चयन स्वीडन में “यूनिवर्सिटी ऑफ़ गोटन्बर्ग, सह्ल्ग्रेंसका मेडिकल कॉलेज में पोस्ट डॉक्टरल फ़ेलोशिप लिए हुआ है। वहां मुकेश को “ब्लड कैंसर” पर शोध करना है I मुकेश मूल रूप से आज़मगढ़ के रहने वाले है। मुकेश ने शिब्ली नेशनल पी. जी. कॉलेज आज़मगढ़ से बीएससी की परीक्षा पास की है। इसके बाद एमएससी बायो टेक्नोलॉजी और पीएचडी पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग से किया है। उनके शोध निर्देशक प्रो डी डी दूबे थे। इसके बाद 2014 -2017 दिसम्बर तक भारत के उच्चतम शोध संस्थान “सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद” में उनका चयन हुआ। जहां डी. एस. टी की “नेशनल पोस्टडॉक्टरेट फ़ेलोशिप” मिली। मुकेश के कई शोध पत्र ख्यातिलब्ध अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हुए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने डॉक्टर मुकेश को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में पूर्ण प्रतिभा है। विभाग के शिक्षकों ने उपलब्धि पर डॉक्टर मुकेश को बधाई दी है। वहीं गांव के लोग भी काफी खुश है।
Blogger Comment
Facebook Comment