आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के कमताल गांव के पास सोमवार की सुबह मिक्सर प्लांट मशीन की चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी मृत राजेश पुत्र कोमल रविवार की देर रात को क्षेत्र में एक मकान का ढलाईया कर वापस आ रहा था। तभी देर रात में कोहरा होने के कारण मजदूर साथी अतरौलिया क्षेत्र के कमताल गांव के पास रूक गये। सोमवार की सुबह वापस घर जाने के लिए सभी मजदूर ट्रेक्टर ट्राली व मिक्सर प्लांट मशीन को लेकर निकल पड़े। राजेश मिक्सर प्लांट मशीन के बीच में बैठा था कि जैसे ट्रैक्ट्रर कमताल गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंची ही थी कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में राजेश नीचे गिर गया और ट्राली की चपेट में आ गया जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरों ने घटना की सूचना परिजन को दी। मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना रहा। मृत तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
Blogger Comment
Facebook Comment