.

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानों ने बनाया शिक्षक को शिकार,हुई मौत

आजमगढ़: नव वर्ष की खुशियां परिवार के साथ बांटने के लिए कानपुर जा रहे शिक्षक को जहरखुरानों ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपना शिकार बनाया। बेहोशी की हालत में शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानपुर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी पवन सिंह 21 पुत्र जगत प्रताप सिंह आजमगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में शिक्षक था। वर्तमान में ठंड के चलते स्कूल बंद होने के कारण वह नव वर्ष परिवार के साथ मनाने की इच्छा लिए रविवार की सुबह कानपुर के लिए निकला। उसने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दे दी थी।वह आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गया वहीं जहरखुरानों ने उसे कुछ पिलाकर सारा सामना लूट लिया और शिक्षक को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों की नजर बेहोश युवक पर पड़ी तो उन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के जेब में मिले अभिलेख व नंबर के आधार पर उसके परिवार को घटना की सूचना दी गयी। उपचार के दौरान सोमवार की उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कारण कि परिवार में पवन ही एक कमाने वाला था। उसका छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है तो पिता खेतीबाड़ी करते है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment