.

जश्नपूर्वक हुआ नए साल का स्वागत,साल के पहले दिन मंदिरों में रही भारी भीड़


आजमगढ़: नए साल का पहला जाम,आपके नाम,आने वाले साल को सलाम जैसे गीतों पर थिरकते हुए लोग नव वर्ष का जहां स्वागत कर रहे थे वहीं बीते वर्ष को विदा भी कर रहे थे। शहर में चौतरफा डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे। शहर के विभिन्न होटलों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वही घरों में परिजन केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया। घरों में भी बाहर से कम धूम नही रही छोटे छोटे बच्चे भी थिरकते नजर आये। कड़ाके की ठंड व कोहरे से सभी लोग बेहाल हैं। कड़ाके के ठंड में तमाम लोग बड़े शहरों में चले गए लेकिन अधिकांश लोग यहीं पर रहकर अपना जश्न मनाया। जगह-जगह बुकें व फूलों की बिक्री की धूम रही। स्कूल, कालेज बंद होने की वजह से बच्चे भी घर पर आनंद ले रहे थे। सभी नये वर्ष के प्रथम दिन सोमवार की सुबह एक दूसरे को बधाई देते नजय आये, यही नही फोन उठते ही दोनो तरफ से बधाई देने का दौर जारी रहा। बेकर्स की दुकानों पर केक लेने वालों की लम्बी लाइन लगी रही। वहीँ साल के पहले दिन सोनवार पड़ने से भंवरनाथ मंदिर और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment