फूलपुर :आजमगढ़ : स्थानीय थाना क्षेत्र के खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात बलिया-शाहगंज पैसेंजर कटकर वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर मौजूद उम्र करीब 60-62 अज्ञात वृद्ध ने बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन से कट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया लेकिन शिनाख्त संभव नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव लेकर जिला मुख्यालय स्थित जीआरपी थाना गई। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात वृद्ध की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। मृतक को हल्की दाढ़ी, प्लास्टिक का चप्पल, सफेद गमछा, हरा कुर्ता व सफेद पायजामा पहने हुए था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment