.

सीएम का दौरा ,एसपी व गोरखपुर के विधायक ने किया निरीक्षण

आजमगढ़/सगड़ी। जनपद के सठियांव स्थित चीनी मिल परिसर में बने डिस्टलरी (आसवनी) प्लांट का लोकापर्ण चार जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगें। लोकपर्ण के बाद सीएम किसान जनसभा को भी संबोधित करेगें। सभा समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री सगड़ी क्षेत्र के हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह के निधन पर ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां प्रशासन ने हेलीपैड स्थल से लेकर रास्तों का निरीक्षण किया। वहीं मुख्यमंत्री के रुकने व कार्यक्रम स्थल तक जाने के साथ सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु गोरखपुर क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र सिंह व राही ने पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी अजय कुमार साहनी ने भी उनके साथ हेलीपैड स्थल से लेकर पंकज सिंह के आवास तक मुख्यमंत्री के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने कमर कस ली है। रूपरेखा को अंतिम रूप देने का कार्य किया जाएगा। वही मौसम और फैजाबाद में हुए आपात लैंडिंग को ध्यान में रखते हुए कप्तान अजय साहनी ने फिर से रूपरेखा बनाई,सठियांव चीनी मिल के डिस्प्ले डिस्टलरी का उद्घाटन व जनसभा को संबोधित करने के बाद जीयनपुर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा उसके पश्चात वह सगड़ी में ब्रम्ह भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वही प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य वितरण कर जिम्मेदारियों के निर्वहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवान व अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment