आजमगढ़: नगर के मड़या स्थित नवनिर्मित प्रतिष्ठित होटल ग्रेंड एसआर में नववर्ष के अवसर पर लोगो ने होटल परिसर में नववर्ष धूमधाम से मनाया। इस दौरान बॉन फायर थीम के कार्यक्रम में रशियन डांसर व डीजे ग्रुप ने आधी रात तक लोगो का जबरदस्त मनोरंजन किया । इस कार्यक्रम में कई प्रकार के कार्यक्रमोंं का आयोजन किया गया था जैसे बेली डांस,ग्रुप डांस,मैजिशियम आदि जिस वजह से लोगो ने नववर्ष के आगमन के हर पल का भरपूर आंनद लिया और इस अविस्मरणीय पल को अपने मोबाइल कैमरों में शौक से कैद कर लिया। हालत यह रही की जो लोग या अतिथि अभी तक वाराणसी व लखनऊ सहित कई अन्य महानगरों मेंं 31 दिस्मबर का कार्यक्रम मनाते रहे थे उन लोगो ने भी पहली बार आजमगढ में उस स्तर के भव्य नववर्ष कार्यक्रम का आंनद लिया। रंगारंग कार्यक्रम के अलावा इस कार्यक्रम में सौं से ज्यादा अवधी एसआर स्पेशल व्यंजन का बुफे लगाया गया था और अतिथियों ने इसका जमकर स्वाद लिया। इस अवसर पर होटल ग्रेंड एसआर के मैनिजिंग डायरेक्टर सर्वेश राय ने जनपद वासियों को नववर्ष की बधाई व शुभ कामनाएं दी। बतादे कि पूर्वाचल का एक मात्र भव्य होटल एसआर ग्रेंड का उद्घाटन हाल ही में हुआ था। जिसें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वही सोमवार की सुबह नववर्ष की सुबह में युवाओं ने आजमगढ़ की शान बने इस नवनिर्मित होटल पर पंहुच जमकर सेल्फी लिया और इसे यादगार बनाया।
Blogger Comment
Facebook Comment