.

चोरी के 05 दर्जन वाहन बरामद,सरगना अधिवक्ता समेत 14 गिरफ्तार


विशेष अभियान में शामिल पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार 

आजमगढ़: नए साल के पहले दिन आजमगढ़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी के साथ अपराध नियंत्रण का खाता खोला, जब बहुत बड़े स्तर पर चोरी हुए वाहनों को बरामद करने में सफलता मिली साथ ही इस वाहन चोर अंतरजनपदीय गिरोह को नेस्तनाबूत करते हुए 14 लोग गिरफ्तार भी किये गए। ख़ास बात यह रही की गिरोह का सरगना एक अधिवक्ता निकला। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया की उनके निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एन.पी.सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं के रोकथाम व अपराध-अपराधियों पर अंकुश लगाये जानें के क्रम में अभियान चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा वर्ष के प्रथम दिन चोरी व लूट से सम्बन्धित वाहनों की बरामदगी के सन्दर्भ में सघन अभियान के परिणामस्वरूप विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 56 मोटरसाईकिल (बुलेट,पल्सर,अपाचे, हिरो स्प्लेंडर, पैसन प्लस, पैसन प्रो, डिस्कवर, हीरो होंडो हंक यामाहा, डिलक्स इत्यादि) व 1 मारूती वैगन आर बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में से एक इरशाद पुत्र हसनैन, निवासी-इस्लामपुर, मुबारकपुर से पुलिस ने एक अद्द कट्टा व 04 अद्द कारतूस की बरामगदगी की है । इस अभियान में गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम कों पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ नें 10 हजार रूपये पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धर्मेन्द्र फिल्मी पुत्र कन्हैया लाल, निवासी-बद्दोपुर, कोतवाली, आजमगढ़।
2. गुलाब उर्फ करिया पुत्र त्रिभुवन राम,निवासी-मडया, कोतवाली, आजमगढ़।
3. चन्दन मद्धेशिया पुत्र गोपाल मद्धेशिया, निवासी-मडया, कोतवाली, आजमगढ़।
4. राजेश कुमार पाठक पुत्र स्व. कपिलदेव पाठक, निवासी-पटखौली, थाना-बिलरियागंज।
5. नागेन्द्र यादव पुत्र श्रीपत यादव, मुजफ्फरपुर, थाना-कन्धरापुर।
6. सुजीत पुत्र काली प्रसाद, निवासी-चण्डेसर,थाना-सिधारी।
7. महेश पुत्र जगदीश राम, निवासी-कोटिल, रानी की सराय।
8. मनोज राम पुत्र रासमजीत राम, निवासी-समाउद्धीनपुर, थाना-चिरैयाकोट, मउ।
9. जयप्रकाश यादव पुत्र आधार यादव, निवासी-कम्हरिया, थाना-तरवाॅ।
10 विजय कुमार पुत्र कोमल, निवासी-बेनी ब्रम्हौली, जीयनपुर।
11. नीलू यादव, शाह पलिया, थाना-मेंहनागर, आजमगढ़।
12. भरकुश राजभर पूत्र बेचई राजभर, निवासी-बरवाॅ, मेंहनाजपुर।
13. सूरज उर्फ डम्पी पुत्र महेश, निवासी-गहुनी, मेंहनगर।
14. इरशाद पुत्र हसनैन, इस्लामपुरा, मुबारकपुर।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment