.

अजमतगढ़ : दर्जनों स्थानों पर जल रहे अलाव से लोगों को मिल रही है राहत

आजमगढ़ : भीषण ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । लोगों को राहत के लिए मात्र अलावा ही एक सहारा बना हुआ है । हड्डी को कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए अजमतगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पारसनाथ सोनकर ने दर्जनों स्थानों पर अलाव जलवा रहे हैं । जिस से आम नागरिकों को अलाव तापने से काफी राहत मिल रही है । बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद में जहां अलाव जलाए जा रहा है । वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर क्षेत्र के महादेव नगर, सुभाष नगर, जानकीपुरम, रामपुर, मुकुंद चंद नगर, गुरु गोविंद नगर, राजीव नगर, इंदिरा नगर, गौरी शंकर घाट, मछली शहर, अलीनगर आदि स्थानों पर अलाव जलवा रहे हैं । चेयरमैन ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को आदेशित कर रखा है कि 24 घंटे अलाव जलना चाहिए । खास तौर से शाम से लेकर सुबह तक जब तक धूप न निकल जाए । अलाव जलाने में चेयरमैन के साथ रहने वाले मिलन, शैलेश, अंशुमान सिंह, कामरान हसन, राजकुमार, मनोज, रत्नेश, नीरज, सचिन राय आदि लोग पूरी तरह से मदद कर रहे हैं । चेयरमैन ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों  लिए रजाई का काम कुछ करता है तो वह अलाव है । हम पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं कि नगर क्षेत्र का कोई भी ऐसा स्थान रहे जहां अलाव न जले । इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित भी कर दिया है

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment