.

मुख्यमंत्री योगी के दौरे में सुरक्षा को तैनात होगी 10 जिलों की फोर्स

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन चार जनवरी को दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में हो रहा है। मुख्यमंत्री चीनी मिल की नवनिर्मित डिस्टलरी (आसवानी इकाई) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। जिले की अलावा अन्य 10 जिलों की फोर्स तैनात रहेगी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि 10 अन्य जिलों की फोर्स में पांच एडिशनल एसपी, 15 डिप्टी एसपी, 70 सब इंस्पेक्टर, 400 कांस्टेबल एवं 40 यातायात कांस्टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। इसके अलावा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ रूटचार्ट बना लिया गया है जिसके अनुसार कार्यक्रम के दिन संबंधित की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर सादे ड्रेस में पुलिस व स्थानीय खुफिया इकाई के लोगों की तैनाती रहेगी। अंदर जाने के पूर्व लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी। हेलीपैड पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुबारकपुर व जीयनपुर में बैरियर बनाया जा रहा है जिसका रिहर्सल पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। सठियांव अलावा मुख्यमंत्री सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत पूनापार बड़ागांव भी जाएंगे।जहाँ पूनापार बड़ागांव निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के सूचना प्रमुख व मंत्री पंकज सिंह के निधन के उपरान्त उनके घर पहुंच कर परिजनों से मिलेंगे और शोक संवदेना व्यक्त करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment