.

साल के पहले दिन पहला सोमवार, भंवरनाथ मंदिर में श्रृंगार उत्सव हुआ आयोजित



आजमगढ़: नववर्ष के आगमन पर बाबा भंवरनाथ परिसर में सोमवार को बाबा भंवरनाथ श्रृंगार उत्सव का आयोजन ब्लू नाइट आर्केस्टा जागरण ग्रुप कलाकार द्वारा किया गया। इस दौरान  आये कलाकारों ने शिव जागरण, देश भक्ति गीत के अलावा राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की दिव्य झांकियों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा भंवरनाथ की आरती व शिव आरती से किया गया। दीपक, ब्रजेश यादव नाल पर, बैंजो पर जयहिंद पैड, शाहिद आजमी से सेक्सोफोन पर अशफाक ने अपने सुर लहरियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में पूर्वांचल लोकप्रिय गायक राजेश रंजन, अनुपम कुमार राय गुड्डू, विजय प्यारे महुवारी, अजीत अनमोल, पिंटू प्रीतम, सत्यनरायन दास, सालिका दास, रविपांडेय, उदय मिश्र, हिमांशु दुबे, शाह आलम सांवरिया, ज्ञानेश्वर पांडेय, नीरज पांडेय सहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीतों से सभी को भावविभोर कर भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगायी। रंजन द्वारा एक बार जी रघुवर की नजरों का इशारा हो जाये गाकर प्रभु दरवार में हाजिरी लगायी। शाह आलम सांवरिया द्वारा भोले ओ भोले की प्रस्तुति से सभी को झूमा दिया। विजय प्यारे द्वारा सौहर नटगीत पूर्वी शिव भजन घोड़ा पियाई अब भंगियां के गोला गाया। भक्ति गीतों का क्रम देरशाम तक चलता रहा। इसी दौरान नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा पूनम तिवारी समेत कई नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया। शाम को सात बजे से शिवभक्त जयप्रकाश दूबे "दीपू"  ने बाबा भंवरनाथ का भव्य श्रृंगार कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रात नौ बजे बाबा की आरती हुई। साथ ही पूरे दिन भव्य भंडारा चलता रहा। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment