आजमगढ़ : जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए तीन सड़क हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अधेड़ सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंतालपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह ढलाई मशीन के नीचे आ जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी राकेश निषाद (20) पुत्र कोमल परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी का काम करता था। रविवार को दिन में वह कहीं छत की ढलाई करने गया था। सोमवार की सुबह वह ट्रैक्टर पर बैठकर घर लौट रहा था कि जैसे ही वह क्षेत्र के कंतालपुर मोड़ के पास पहुंचा कि अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ढलाई मशीन के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई प्रवेश निषाद ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा बताया गया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तहबरपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ी गांव के पास सोमवार की सुबह टैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के मधसिया गांव निवासी सोनू (18) पुत्र सतिराम सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे घर से निजामाबाद की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मेढ़ी गांव स्थित सैय्यद बाबा के मजार पास पहुंचा कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली चौराहे पर मारूति कार के धक्के अधेड़ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के एकरामपुर गांव निवासी लालबहादुर (55) सोमवार को दिन में करीब 11 बजे नरौली चौराहे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान मारूति कार की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment