आजमगढ: दीदरगंज थानाक्षेत्र के असई मोलनापुर गांव से शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयराम के अहाते मे खड़ी चावल लदी पिकप 30 दिसंबर को करीब रात दस बजे चोरो ने मौका पाकर फरार हो गये थे। पड़ोस के लोगो ने गाड़ी की आवाज सुनकर शोर मचाया लेकिन तब तक तब तक चोर फरार हो चुके थे। इस मामले पिकप स्वामी ने दीदरगंज थाने मे अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। वहीँ सोमवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव के पास सड़क किनारे लावारिस हालत मे गांव वालो ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिकप की पहचान कराई तो वह दीदरगंज थानाक्षेत्र के असई मोलनापुर गांव की निकी इसकी सूचना दीदरगंज थाने को दी गई फिर सूचना पिकप स्वामी शिवकुमार गुप्ता को मिली। सभी ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। फिलहाल पिकप पर लदे चावल का पता नही चला। गाडी गंभीरपुर थाने ले जाई गई है और जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में दीदरगंज थाना अध्यक्ष दीनानाथ पांडे ने बताया कि पहले से वाहन चला रहे ड्राईवर को संदिग्ध मानते हुए हिरासत मे लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment