आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली छेत्र के उदपुर जूनियर हाईस्कूल के सामने लखनऊ बलिया मार्ग पर सोमवार को सुबह10 बजे के करीब रोडवेज़ बस से उतरते समय राम आसरे यादव उम्र 55वर्ष अज्ञात कारण से सड़क पर गिर गये और उनकी मौत गयी । उनके गिरते ही वहीँ मौजूद विद्यालय के अध्यापक चंद्रभान यादव राधेश्याम यादव बिँधालाल चौबे श्री राम उपाध्याय आदि ने गिरे हुए राम आसरे को बगल मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द लाये जहा पर चिकित्सा अधीक्षक एस के गौतम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के जेब मे रखे मोबाइल की घंटी बजी तो वहां मौजूद अध्यापक आदि ने फोन रिसीव किया तो पता चला उसके सगे भाई का फोन देवरिया से आ गया है । उसी से यह जानकारी हुई ये देवरिया के मूल निवासी है । वह आज़मगढ़ के स्टेडियम मे चौकीदार के पद पर कार्यरत था । परिवार के लोग आजमगढ़ रहते है । मृतक किसी मित्र को देखने के लिए घर से निकले थे । इस सम्बन्ध मे सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment