.

भारत रक्षा दल ने जरूरतमंदो में लंच पैकेट बाँट मनाया नव वर्ष

आजमगढ़: 1 जनवरी, नववर्ष के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामना, आर्शिवाद देकर वर्ष 2018 की बधाईयां दिया। इस क्रम में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो में लंच पैकेट का वितरण करके नववर्ष मनाया। इस कार्य में लगे हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज हमारी महिला टीम ने अपने-अपने घरों में लंच पैकेट तैयार करके कार्यालय पर भेजवाया, जिसे हम लोगों ने रिक्शा, ठेला, मजदूर वर्ग को खिलाया । आज हम वर्ष का पहला दिन भोजन दान से शुरू कर रहे है और इसी के साथ लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार समाज में जरूरतमंदो की मदद करें। खुशी चाहिए तो खुशी बांटो, इससे समाज में खुशहाली बढ़ेगी। आज के इस कार्यक्रम में एक सौ लोगों को लंच कराया जाया, भारत रक्षा दल की इस पहल से लोग काफी खुश दिखे, और कार्यकर्ताओं की काफी सराहना किया।
कार्यक्रम की सफलता पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी महिला टीम के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित वर्मा, विकास जायसवाल, उमेश सिंह गुड्डू, राजन अस्थाना, मनीष कृष्ण, आलोक शर्मा, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, सोनू पण्डित, सत्यम श्रीवास्तव, बाबू सिंह, सुधीर गुप्ता, मन्टू अस्थाना, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment