आजमगढ़ : जिले के हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए पतंजलि योग समिति द्वारा कुंवर सिंह उद्यान में योग शिविर स्थल पर योगाचार्य देव विजय यादव के सानिध्य में लोगों को योग की बारीकियां सिखाई गई। योग शिविर के तत्पश्चात बाद यज्ञ का आयोजन हुआ जिसका संचालन रवि प्रकाश यादव ने वेद मंत्र उच्चारण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि योग को हर घर तक पहुंचाने के लिए आज यज्ञ के माध्यम से लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है की खुद निरोगी रहेंगे और जिले के सभी घर तक योग को पहुंचाकर सब को निरोगी बनाएंगे योग हमें बहुत कुछ देता है। योग के भीतर इतनी शक्ति है कि व्यक्ति यदि चाहे तो पूरा जीवन निरोगी होकर जी सकता है। योग सिर्फ कसरत ही नहीं बल्कि हसरतों को भी पूरा करता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हर दिन योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। इस मौके पर जयश्री यादव, राजबहादुर, दिग्विजय, संतोष पांडे, सोनू ,साधना ,शोभा, कविता, प्रतिभा, स्मृति उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment