आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास मार्ग पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। दीदारगंज थाना क्षेत्र के जाफरपुर दाऊदपुर ग्राम निवासी 30 वर्षीय बृजेश पुत्र रामचेत मंगलवार को दिन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए अपनी मां को बाइक पर बैठाकर घर से रवाना हुआ। दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक सवार मां-बेटे करतालपुर बाईपास मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक चालक बृजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां लालमती देवी (50) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment