आजमगढ: आये दिन चोरी के कारनामे से त्रस्त दुकानदारो ने रात में चोर को रंगे हाथ धर दबोचा और सजा भी अपने हिसाब से दी । चोरी के आरोपी के बाल को मुडवां कर उसे गधे पर बैठा घुमाया और फिर चोरी न करने की चेतावनी पर छोडा। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार में आये दिन दुकानो के ताले टूटने से दुकानदार आजिज आ चुके थे। लोग चोर को दबोचने के फिराक में थे कि बाजार के मदन की दुकान में रात में तकरीबन 10 बजे चोर जैसे ही पैसे के कैशबॉक्स को तोडने का प्रयास कर रहा था कि तभी घर से दुकान पर किसी काम से आये मदन की निगाह उस पर पड गयी। अंधेरा होने के कारण मदन ने शोर मचाया तो आस पास के लोग जुट गये और चोर को धर दबोचा। काफी संख्या में जुटे लोगो ने चोरी के आरोपी के बाल मुडवा कर गधे पर पूरे बाजार में घुमाया फिर चोरी न करने के वायदे पर छोड दिया। बताया गया बाजार की सभी चोरी को युवक ने कबूल भी किया । युवक डीहा गांव का ही निवासी बताया जा रहा है। नागरिको का कहना है कि इस सजा से उसे सुधरने का अवसर मिलेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment