.

.

.

.
.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय::दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास,57 को मिलेगा गोल्ड मेडल






जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 21 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास अवैधनाथ संगोष्ठी भवन में रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि की भूमिका में इंजीनियरिंग संकाय के प्रोफेसर बीबी तिवारी एवं राज्यपाल की भूमिका में कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर विलास ए ताभने रहे। कुलपति प्रो डॉक्टर राजाराम यादव ने तैयारियों का जायजा लिया. दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास के लिए विश्वविद्यालय में सुबह से ही स्वर्ण पदक,पीएचडी उपाधि धारक पहुंचने लगे.स्वर्ण पदक धारकों को उनके आरक्षित स्थानों पर पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में बैठाया गया एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पूर्वाभ्यास हुआ. विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों के स्वर्ण पदक धारक अपने-अपने विभागों में भी गए कनिष्ठ छात्राओं ने उनसे खुशियां साझा की। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 21 वें दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रयास में सर्वाधिक अंक पाने पर 57 विद्यार्थियों को राज्यपाल राम नाईक के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। इस अवसर पर न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले, माननीय मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायलय को डी0 लाॅज की मानद उपाधि एवं प्रख्यात समाज सेवी श्री आशीष गौतम, अध्यक्ष, दिव्य सेवा मिशन, हरिद्वार को डी. लिट् की मानद उपाधि से विभूषित किया जायेगा।विश्वविद्यालय का 21वाँ दीक्षान्त समारोह सोमवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा।दीक्षान्त समारोह में 228 पी-एच.डी. उपाधि एवं राजनीति शास्त्र विषय में डाॅ. सुरेश कुमार सिंह को डी. लिट् की उपाधि प्रदान की जायेंगी। रविवार को विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए समिति के सदस्य लगे रहे विश्व विद्यालय प्रांगण को फूलों से सजाया गया है वही मंच को भी आकर्षक रूप देने के लिए काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में वित्त अधिकारी एम के सिंह,कुलसचिव संजीव सिंह,प्रो अजय प्रताप सिंह,प्रोफेसर अजय द्विवेदी, डॉ अविनाश पाथर्डीकर, प्रो वंदना राय,प्रो बी डी शर्मा,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ के एस तोमर,डॉ ए के जैन समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment