.

.

.

.
.

आपरेशन मुस्कान : आजमगढ़ पुलिस ने लौटाई 292 परिवारों की मुस्कान,डीआईजी ने सराहा



आजमगढ़। प्रदेश से लापता हुए बच्चों के प्रति गंभीर हुए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश में लापता बच्चों की तलाश के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत सक्रिय हुई पुलिस ने अपने जनपद से लापता हुए 292 बच्चों की सकुशल बरामदगी कर उनके दहशत ज्यादा परिवारों में मुस्कान बिखेरने का कार्य किया है रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक की उपस्थिति में बरामद किए गए बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया साथ ही घर छोड़कर भागे बच्चों की काउंसलिंग भी की गई ताकि भविष्य में वह इस तरह की गलती दोबारा ना कर सके। जनपद पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी बधाई दी। लापता बच्चों की तलाश में पुलिस विभाग की तमाम प्रकोष्ठ जैसे सभी थाना प्रभारियों, डायल -100, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल डायल हंड्रेड क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम की मदद ली गई इन सभी प्रकोष्ठों की निगरानी जनपद के वरिष्ठ अधिकारी गण संभाल रहे थे जिसका नतीजा रहा कि गत वर्ष 15 मई 2017 से 15 जनवरी 2018 तक चलाए गए इस अभियान में जनपद के कुल 292 लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी संभव हो सकी। पुलिस आंकड़ों के अनुसार बरामद किए गए बच्चों में शहर कोतवाली क्षेत्र के 44 रानी की सराय थाना क्षेत्र के 11, कंधरापुर थाना क्षेत्र के चार मुबारकपुर क्षेत्र के 12, जहानागंज थाना क्षेत्र के पांच निजामाबाद क्षेत्र के 06, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के 20,बरदह क्षेत्र की एक तरवां के 05, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 14 बिलरियागंज क्षेत्र के आठ महाराजगंज क्षेत्र के चार महाराजगंज थाना क्षेत्र के 6, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चार सरायमीर क्षेत्र के 17, दीदारगंज क्षेत्र के तिल पवई थाना क्षेत्र के 13 अतरौलिया थाना क्षेत्र के 13, अहिरौला थाना क्षेत्र के चार कप्तानगंज क्षेत्र के एक तथा तहबरपुर थाना क्षेत्र के 5 बच्चे शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment