.

.

.

.
.

नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज़मगढ़ के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, जीते 6 पदक


 पूर्व सांसद ने दिल्ली में किया खिलाड़ियों को सम्मानित 

आजमगढ़ : वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन व दिल्ली किकबॉक्सिंग संघ के द्वारा 16 से 20 जनवरी को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप फेडेरेशन कप 2018 में उत्तर प्रदेश से 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आज़मगढ़ के 7 खिलाड़ी भी विभिन्न भार वर्गो में टीम में शामिल थे। उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव व आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की अनुराग कुमार ने किलो भार वर्ग में तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सहित 7 प्रदेशों के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। अर्चिशा त्रिपाठी ने फाइनल में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता, आलोक कुमार यादव ने जम्मू कश्मीर व बंगाल के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल, सूरज यादव ने राजस्थान,महाराष्ट्र व पंजाब के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता, तथा निष्ठा सिंह ने तेलंगाना की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहाँ उन्हें राजस्थान की खिलाडी से शिकस्त मिली और सिल्वर मेडल जीता व अमृत राज यादव ने तेलंगाना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें पंजाब से हार का सामना करना पड़ा तथा सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का व जनपद का मान बढ़ाया है। टीम में आज़मगढ़ के अभिषेक यादव भी शामिल थे जो क्वाटर फाइनल तक ही खेल सकें। टीम कोच के रूप में आज़मगढ़ के ज्ञानेंद्र चौहान टीम में शामिल थें।
खिलाड़ियों की इस जीत पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव व पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने यूपी भवन दिल्ली में खिलाड़ियों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी इस विजय पर उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद, गजेंद्र सिंह, जसपाल सिंह व आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सहजानंद राय, उपाध्यक्ष परितोष राय, नितिन गौड़, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, गणेश कुमार गोंड, दिनेश चौहान, विकास सिंह, शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,विनय प्रजापति,कुशल सिंह गौतम,सुनील चौहान, विशाल श्रीवास्तव सहित खेल प्रशिक्षको व अन्य गणमान्य जनपदवासियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये व बधाई संदेश भेजा है। आज़मगढ़ आगमन पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत होगा।।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment