.

.

.

.
.

तरंवा: स्कार्पियों ने मारी टक्कर,एक की मौत, दो घायल

आजमगढ़: तरंवा थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर नहर पुलिया के पास शनिवार की देर रात को पैदल जा रहे तीन युवकों को स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया जिससें तीनोंं गंभीर रूप से घायल हो गये। स्कार्पियों में सवार लोग तीनों को उपचार के लिए शहर के एक प्राईेवेट अस्पताल ले गये जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है। परिजन ने स्कार्र्पियों चालक के विरूद्व थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार तरंवा थाना क्षेत्र के चौकी गंजोर गांव निवासी राजू 30 पुत्र धनई शनिवार की देर शाम को अपने पड़ोसी बबलू उर्फ विनय 25 पुत्र मुन्नी लाल,ओमप्रकाश पुत्र मुन्नी लाल के साथ शनिवार की देर रात को पपिंग सेट लेकर पैदल जा रहे थे कि जैसे ही ईस्माईलपुर नहर पुलिया के पास पहुचे ही थे कि पीछे से आ रही एक स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया जिससें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए स्कार्पियों वाहन स्वामी ने शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने वाहन स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस सबंध में पूछे जाने पर तरंवा थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मृत के परिजन ने तरंवा थाना क्षेत्र के चौरी खास गांव निवासी वाहन स्वामी गोलू सिंह पुत्र अनिल के विरुद्ध तहरीर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। वही वाहन स्वामी का कहना है कि वह गाड़ी नही चला रहा था उसका चालक चला रहा था। जबकि परिजन का कहना है कि वाहन गोलू ही चला रहा था। फिलहाल पुलिस दोनो बिदुंआें पर जांच कर रही है , जाचं के बाद ही संबधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। मृत परिजन में कोहराम मचा हुआ है। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment