.

मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के महाधिवेशन में प्रतिभाग

 
9,10 जनवरी 2018 को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है महाअधिवेशन 

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय 38वां द्विवार्षिक दो दिवसीय महाअधिवेशन 9,10 जनवरी 2018 को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन में 9 जनवरी को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एंव विभागाध्यक्ष बी0के सिंह समारोह का उद्घाटन करेंगे एवं 10 जनवरी को समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री माननीय सुरेश खन्ना होंगे। इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने दी। इस अधिवेशन में वर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष एस.पी. सिंह व प्रान्तीय महामंत्री पुनीत कुमार त्रिपाठी भी भाग लेगे।  श्री श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन में पूरे प्रदेश से लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के सभी सदस्य एंव पदाधिकारी भाग लेंगे। 9 जनवरी 2018 को अपराहन 12 बजे से 2 बजे तक मुख्य अतिथि का स्वागत, अधिवेशन का उद्घाटन एंव भाषण होगा। 3 बजे से प्रान्तीय महामंत्री संगठन के प्राप्त संविधान, संशोधन व निति विषयक प्रस्तावो को प्रस्तुत करेंगे। इस पर सभी पदाधिकारी चर्चा करेंगे। 10 जनवरी को प्रदेश संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष सहित 8 पदो पर निर्वाचन सम्पन्न होगा। सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने इस अधिवेशन में प्रदेश के सभी सदस्यो से भाग लेने की अपील की है। इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के संरक्षक अम्बिका यादव, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलानन्द राय, उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चैहान, सचिव चन्द्रजीत यादव, संयुक्त मंत्री हरीश यादव, कोषाध्यक्ष वशिष्ठ मुनि, संगठन मंत्री त्रिभुवन सिंह, सम्प्रेक्षक नितिन पाण्डेय, कार्यालय सचिव मोहम्मद अजफर ने सभी सदस्यो से एकजुट होने की अपील की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment