.

मृतका सोमारी के बच्चों को उनका हक़ दिलाने को सामाजिक संगठनों ने अधिकारियों से लगायी गुहार



आजमगढ़: महराजगंज में ठंड से महिला सोमारी की हुई मौत को लेकर सामाजिक संगठन अभी भी गंभीरता से सक्रिय हैं, सोमवार को भी सामाजिक संगठन प्रयास के अलावा टीम गांधीगिरी व अभिभावक संघ ने अलग अलग उच्चाधिकारियों से मिल मृतका के हिस्से की जमीन उसके बच्चों के नाम कराने की मांग ले ज्ञापन सौंपे। सामाजिक संगठन प्रयास के पदाधिकारी सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर पंहुचे और ज्ञापन सौंप मृतका व दोनों बच्चों को न्याय दिलाये जाने की मांग किया। सामाजिक संगठन प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि महाराजगंज के ब्लाक के आराजी बैरिया गांव निवासिनी सोमारी की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में मौत हो गयी। ऐसे में सवाल उठता है कि आठ बीघा खेत रहने के बावजूद भी किन परिस्थितियों में मृतका समाज से दूर उजड़ी मड़ई में रहती थी। श्री सिंह ने एक पूर्व प्रधान द्वारा मृतका की भूमि कब्जाने व उसे समाज से बहिष्कृत कराने का भी आरोप लगाया है। कहा कि मृतका के दोनों बच्चों को सरकारी मुआवजा दिया जाये जिससे बच्चों का सुरक्षित व बेहतर जीवन यापन हो सके और उनकी जमीन कब्जामुक्त कर जाए । सामाजिक संगठन प्रयास के पदाधिकारियों ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व बच्चों को उनके हिस्से की भूमि उपलब्ध दियाये जाने की मांग किया। इस अवसर पर इंजी सुनील यादव, महेन्द्र पम्पू, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा,शम्भूदयाल सोनकर,शमसाद सोनकर, प्रेमगम आजमी सहित आदि मौजूद रहे। वहीँ इसी मामले और ऐसी ही मांगे ले कर गांधीगिरी टीम व उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने सोमवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। गांधीगिरी टीम के संयोजक विवेक पांडेय ने कहा कि सगड़ी तहसील के आराजी बैरिया गांव निवासी सोमारी देवी के पास रहने के लिए न तो छत थी और न ही खाने के लिए खाद्यान्न। वह गांव के सिवान में घास-फूस की झोपड़ी में कुछ दबंगों के डर से त्रस्त होकर रहने को विवश थी। सोमारी के पिता भगोला के पास हथियागढ़ गांव में करीब आठ बिगहा जमीन थी लेकिन उक्त जमीन को गांव के पूर्व प्रधान द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उप्र अभिभावक महासंघ के गोविन्द दूबे ने ज्ञापन के माध्यम से सोमारी देवी के पिता की भूमि को पूर्व प्रधान से मुक्त कराकर उसके बच्चे श्रवण व आर्यन के नाम कराये जाने की मांग किया। इस अवसर पर आशीष उपाध्याय, ऋषभ, चंचलशर्मा, ब्रजेश चौरसिया, ऋषभ पंडित इजहार अहमद, चन्दन सिंह, अखंड दुबे सहित आदि मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment