.

बरदह : बैंक शाखा में चोरी का प्रयास असफल,पुलिस ने की गहन जाँच


अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, म्यूजिक सिस्टम व सायरन को उठा ले गए चोर 

बरदह: आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के चौकी यूनियन बैंक में अज्ञात चोरो ने बैंक के सामने की खिड़की के लोहे के छड़ को रविवार की बीती रात काटकर अंदर घुस गये लेकिन तिजोरी का लॉक खोलने में नाकाम रहे जिससे नगदी तो बच गयी लेकिन इस प्रयास के दौरान उन्होंने सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिए और कम्प्यूटर भी उठा ले गए। सुचना मिलने प्रभारी एसओ विनोद सोनकर, सीओ लालगंज रविशंकर प्रसाद एसपी आजमगढ़ पहुँचे बैंक का निरिक्षण किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर एसपी संग पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। यूनियन बैंक की शाखा चौकी बाजार के बाहरी छोर पर एक मकान के दूसरी मंजिल पर स्थित है। शनिवार की शाम को बैंक के कर्मी ताला बंद कर घर चले गए थे। रविवार को छुट्टी होने के चलते बैंक बंद रहा। सोमवार को सुबह दस बजे जब बैंक के कर्मी बैंक खोलने के लिए आए तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। बैंक के मुख्य दरवाजे के पास स्थित खिड़की के लोहे की ग्रील को चोर गैस कटर से काटकर रात में अंदर घुस गए थे। चोरों ने बैंक के अंदर रखे कैश आलमारी के लाक को भी किसी हथियार से तोड़ने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो सके। जिससे कैश आलमारी में रखा लगभग चार लाख रुपये सुरक्षित बच गए। कैश चुराने में असफल चोर बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, म्यूजिक सिस्टम व सायरन को उठा ले गए। बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी अजय साहनी, सीओ लालगंज रविशंकर प्रसाद, बरदह थाना प्रभारी विनोद सोनकर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बैंक में चोरी की खबर होते ही काफी संख्या में बाजार के लोग भी जुट गए। घटना की छानबीन के बाद एसपी ने आस पास के दुकानदारों व बाजार के लोगों से भी पूछताछ की, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एसपी ने हल्के के दरोगा ब्रजभान यादव को बुलाकर फटकार लगायी और प्रभारी थानाध्यक्ष को रात में क्षेत्र का भ्रमण करने और इस घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment