.

खड़ी ट्रक में भिड़ी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की गाडी,बाल बाल बचे,मामूली चोट पंहुची

आज़मगढ़ : जिले के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद तारिक की कार रविवार सुबह अम्बेडकरनगर जनपद के अहिरौली थाना के पियरोपुर के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गयी। घटना में एएसपी की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए हादसे में एएसपी के कंधे में चोट आयी, वहीं आगे के शीशे के छिटकने से ड्राइवर के बगल में बैठे गनर बृजेश के मुंह पर चोट आयी। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पुलिस पहुँच गयी। एएसपी और गनर को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष गंगवार के अनुसार मामूली चोट थी। माना जा रहा है की कोहरे के चलते हादसा हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment