आजमगढ़:शनिवार को हर वर्षकी भाँती शहर के चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी का भव्य श्रृंगार किया गया। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। गौर तलब है की नगर के मुख्य चौक स्थित देवी जी मंदिर यहाँ के आस्थावान लोगों में अलग महत्व रखता है। ऐसा मानना है की आज तक जो कोई भी मां के दरबार में अर्जी लगा मन्नत मानता है उसकी हर मनोकामना पूरी हुई है। इस कारण लोगों की माता में अपार श्रद्धा जुड़ी है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शरद तिवार ने बताया कि माता जी का श्रृंगार के साथ छप्पन भोग भी चढ़ाया गया है और यही माता का प्रसाद है इसको लेने के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है । यह विशेष आयोजन रविवार को रात्रि तक रहेगा ।
Blogger Comment
Facebook Comment