सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर स्थित शहीद पार्क में रविवार को मौलाना आजाद एजुकेशन सोसाइटी अंजान शहीद के तरफ से मिर्ज़ा अहसानुल्लाह बेग मेमोरियल वालीबाल टूनार्मेंट जन्म शताब्दी 2018 के अवसर पर चल रहे दो दिवसीय वालीबाल टूनार्मेंट प्रतियोगिता मे रविवार को खिलाड़ियों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। वॉलीबाल मैच में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद ने मोहम्मदपुर को 15-4 से हराया। वहीं दूसरी तरफ साद टुर एंड ट्रावेल्स बैरीडीह ने तौहिद गैस एजेंसी बनकट को 15.9 .12-15 और 5.9 से शिकस्त दी। अशरफपुर बीडीसी क्लब अंजानशहीद ने अशरफ इस्लामिया क्लब को 15.9 और 11-11 से हराया। अल होमरा गारमेंट्स सरायमीर ने रेडियल टाईल्स आवक को 15-6 और 15-13 से हराया। इस तरह साद टूर एंड ट्रावेल्स बैरीडीह असरफपुर बीडीसी क्लब अंजान शहीद और अल होमरा गारमेंट्स सरायमीर,मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। समाचार लिखा जाने तक देर रात तक मुकाबला चल रहा था। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पहले विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग,मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अन्जानशहीद के प्रधानाचार्य डॉ.मोहम्मद शाहेदीन और कोतवाली प्रभारी जीयनपुर मुनीष चौहान ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया। साथ ही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया। इस मौके पर डा मु. शाहेदीन ,रेफरी नौशाद अहमद, शहाबुद्दीन सक्रीय रहे। प्रतियोगिता का संचालन मास्टर नेसार एहसान अहमद ने किया। इस मौके पर मिर्जा अनवर बेग,प्रमोद यादव, मिर्जा अरफाद बेग,मिर्जा अख्तर बेग,मिर्ज़ा रेहान बेग,एहसान खान,मिजार्मुराद मुराद बेग,बेलाल अहमद,दैयान चिस्ती,आनंद प्रकाश तिवारी, प्रभुनाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment