आजमगढ़: प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्रदेव सिंह का बुधवार की देर शाम जनपद आगमन हुआ। शहर में आते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए फूल माला से लाद दिया। हालांकि तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें आजमगढ़ रोडवेज परिसर का निरीक्षण भी करना था लेकिन देर होने के कारण वह सीधे भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू के जाफरपुर स्थित आवास पर पहुंचे। जहां मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और मुबारकपुर के नवनिर्मित रोडवेज परिसर में जो भी कमियां हैं या जो भी कार्य अधूरे हैं। उन्हें जल्द ही पूरा कर उसका उद्घाटन कर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। यात्री सुविधाओं को लेकर सरकार सतर्क है। रोडवेज परिसर को पीपीपी माडल पर बनाया जा रहा है ताकि यह गड्ढ़ा मुक्त रहे। उन्होंने बताया कि जल्द ही रोडवेज में 800 नई बसों को शामिल किया जाएगा। जिन क्षेत्र में रोडवेज सुविधा नहीं है उन क्षेत्रों में अनुबंधित बसों के माध्यम से यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि दिसंबर माह में घाटे रहने वाले रोडवेज को आठ करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। परिवहन कार्यालयों को दलालों से मुक्त किया जाएगा। जो भी परिवहन कार्यालय में दलाली करते हुए पकड़ा जाएगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, अमित राय सोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानंद राय, जिलामंत्री ध्रुव सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment