जहानागंज ; आजमगढ़ : योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा चलाये जा रह अभियान 'करे योग रहे निरोग' के तहत योग मंच द्वारा आज जनपद के जहानागंज ब्लाक के काजीपुर गांव के लोगों को योग की बारीकियां सिखाने के लिए देवविजय यादव के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में रवि प्रकाश यादव द्वारा लोगो को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। शिविर के दौरान रवि प्रकाश ने बताया कि योग से बड़ी बड़ी बीमारियो को ठीक किया जा सकता है। साथ ही नियमित योग करने से निरोगी जीवन जिया जा सकता है। योग सिर्फ कसरत ही नही बल्कि हसरतो को भी पूरा करता है। योग सारि सम्भावनाओ को संभव करता करता है। योग में इतनी शक्ति है कि व्यक्ति को मानव से महामानव बना सकता है इसलिए हर व्यक्ति को हर रोज योग करना चाहिए। शिविर के अंत मे देवविजय ने बताया की योग को जनपद के हर घर तक पहुचने के लिए योग मंच का प्रयास लगातार जारी है ,योग शिविर का कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment