आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर में सऊदी अरब में मृतक 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बृहस्पतिवार को घर आया । शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । उसकी पत्नी रमावती व अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल था । बताया जाता है कि मृतक बनवारी यादव कई वर्षों से सऊदी में रहकर किसी मालिक के यहां पानी सप्लाई का कार्य करता था, 2 दिसंबर को अचानक उसके सीने में झटका सा लगा इसके बाद उल्टी दस्त शुरू हो गई। तीन दिसम्बर को मालिक ने उसे सऊदी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां 30 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पुत्री मंजू ने बताया कि तबियत खराब होने के बाद भी उसने कई बार परिजनों से बात भी की थी। बृहस्पतिवार को उसका शव सऊदी मोर्चरी से बनारस और वहां से उसके घर लाया गया। जहां अंतिम संस्कार निजामाबाद के दत्तात्रय कर दिया गया मृतक के चार पुत्रियां हैं और चारों की शादी हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment